पाकिस्तान में अंतिम चुनाव परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं. कभी चुनाव आयोग गिनती रोक देता है, कभी इलेक्शन कमिश्नर लापता हो जाते हैं. गड़बड़ियों के तमाम आरोपों के बाद 250 से ज्यादा सीटों के परिणाम आ गए हैं. इमरान समर्थक आगे हैं लेकिन नवाज ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी. नवाज-बिलावल बनाएंगे सरकार, जेल में रहेंगे इमरान खान?