पाकिस्तान न अपने लोगों को खाना-पानी दे पा रहा है, न खास लोगों को सुरक्षा और नौबत ये है कि उसके पूर्व पीएम इमरान खान, जो खुद को बहादुर-बेखौफ बताते हैं, उन्हें एक बार फिर बाल्टी में सिर झुपाना पड़ रहा है. बुलेटप्रूफ शील्ड में छिपकर अदालत जाना पड़ रहा है. गौरव सावंत के साथ देखिए रणभूमि.