इमरान खान की पार्टी ने उनपर हमले को सियासी तौर पर भुनाने की तैयारी कर ली है. पार्टी के नेता पाकिस्तान के पीएम, गृह मंत्री और ISI के अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच पंजाब प्रांत के सीएम दावे कर रहे हैं कि दो हमलावर हो सकते हैं. इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.
Imran Khan's party has made preparations to capitalize on the attack on him politically. Party leader Pakistan PM, Home Minister, and accusing the ISI officer. Meanwhile, the CM of Punjab province is claiming that there could be two attackers. Watch this report and other big news in this bulletin.