बदहाली से जूझ रहा पाकिस्तान इस वक्त भी राजनीतिक जंग में उलझा है. लाहौर में इमरान खान की इलेक्शन रैली से पहले ही पंजाब सूबे की सरकार ने विशाल जनसभाओं पर रोक लगा दी. इस बीच मरियम नवाज ने इमरान को लीडर के बजाए 'गीदड़' कह कर सियासी लड़ाई को और तेज कर दिया. देखें.
Ahead of Imran Khan's election rally in Lahore, Pakistan's Punjab government has banned huge public gatherings in Lahore. Meanwhile, Maryam Nawaz has called Imran 'jackal'. Watch.