28 जून को उदयपुर में जो कुछ भी हुआ उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी NIA अब एक्शन में है. दिल को दहलाने वाले उदयपुर के हत्याकांड में खंजर से की गई हत्या किसी भी सूरत में अपने आप में बड़ी वारदात है क्योंकि इस खंजर को कत्ल के आरोपी रियाज ने खुद अपने हाथों से तैयार किया था और वो भी कई साल पहले. आखिर कहां और कैसे तैयार किया गया था वो खंजर आजतक की टीम उसी फैक्टरी तक जा पहुँची जहां उस खंजर को तैयार किया गया था. बता दें कि अब तक की छानबीन में पता चला है कि कन्हैयालाल टेलर की जान लेने वाले दोनों मुल्ज़िम मोहम्मद रियाज़ अंसारी उर्फ़ रियाज़ अत्तारी और ग़ौस मोहम्मद का ताल्लुक बेशक राजस्थान से हो, लेकिन दोनों उदयपुर में रहते हुए भी एक पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हुए थे. देखें वीडियो.
The Udaipur murder case has been transferred to the anti-terror probe agency NIA. The judgement was pronounced by the local court on Friday. Meanwhile new CCTV footage came in fore of murderers. Watch this video to know more.