लंबे सियासी उठापटक के बाद पाकिस्तान में आखिर इमरान खान की सरकार गिर गई है जहां इमरान खान क्लीन बोल्ड हो गए हैं. देर रात तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चली वोटिंग में इमरान खान की शिकस्त हुई है. उनके खिलाफ 174 वोट पड़े, इसके साथ ही शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. इमरान की सरकार जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में नई सुबह की शुरूआत हुई है. वहीं बिलावल भुट्टो ने कहा कि लोकतंत्र से बेहतर इंतकाम नहीं. वहीं, पाकिस्तान में सोमवार को नए पीएम का चुनाव होगा, नेशनल असेंबली की बैठक की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, इमरान खान अपनी अगली रणनीति का जल्द एलान करेंगे. देखें ये एपिसोड.