पाकिस्तान में अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में है. आज फिर से सुनवाई हो रही है. सभी को फैसले का इंतजार है. कल जजों ने डिप्टी स्पीकर के फैसले और कार्यवाही पर सवाल उठा दिए. अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही को कठघरे में खड़ा किया वहीं विपक्ष को कोर्ट से काफी उम्मीद है. आक्रामक विपक्ष लगातार इमरान खान को घेर रहा है...उन्हें झूठा बता रहा है लेकिन इन सब से इतर इमरान चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. संसदीय दल की बैठक बुला रहे हैं, टिकट बांटने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान में सियासत को कंट्रोल करने वाली सेना ने इन सियासी बवालों से दूरी बनाई हुई है.
The aggressive opposition is constantly surrounding Imran Khan... calling him a liar, but apart from all this, Imran has started preparing for the elections. Calling parliamentary party meetings, preparing to distribute tickets. But the army which controls the politics in Pakistan has kept a distance from this political ruckus.