Pakistan Political Crisis: इमरान खान की हालत उस डूबते शख्स की तरह हो गई है जो जान बचाने के लिए बेतहाशा हाथ-पांव मारता है. इमरान ने कल पाकिस्तान के नाम संबोधन में वो तमाम कोशिशें की जिनसे उन्हें लगा कि उनकी कश्ती किनारे लग सकती है. उन्होंने अमेरिका पर साजिश का आरोप भी लगा दिया लेकिन ये दांव भी उलटा पड गया है. अमेरिका ने इमरान सरकार को खूब खरी-खोटी सुना दी है. इस वीडियो में देखें क्या बचेगी इमरान खान की सत्ता या धो बैठेंगे वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हाथ.