पाकिस्तान में सियासत के खेल में इमरान खान अब कौन सा बाउंसर डालेंगे कि विपक्ष का विकेट उड़ जाए और उनकी सरकार गिरने से बच जाए क्योंकि जिस तरह विपक्ष के नेता सियासी बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि इमरान खान बहुत प्रेशर में हैं. इमरान खान पर दवाब
बनाने के लिए पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्लामाबाद में होने वाले ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की धमकी दी थी ताकि इमरान सरकार की इंटरनेशनल बेइज्जती की जाए, लेकिन जिस तरह तरह इमरान सरकार ने बिलावल भुट्टो जरदारी को सबक सिखाने की धमकी दी इससे पीपीपी ने ये यू टर्न ले लिया है. वहीं, इमरान सरकार के गृहमंत्री शेख राशिद ने बिलावल भुट्टों और विपक्ष के नेताओं को सबक सिखाने का ऐलान कर दिया. शेख राशिद ने कहा कि अगर ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की कोशिश की तो विपक्ष के नेताओं की चीखें निकल जाएंगी. देखें ये एपिसोड.