गुरुवार को पटना में बहुत बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे में गड़बड़ी फैलाने की साजिश थी. इसके लिए 15 दिनों से संदिग्ध आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. 12 जुलाई को पीएम मोदी ने पटना का दौरा किया था. इससे ठीक पहले पटना पुलिस ने एक मकान पर रेड डालकर आतंक की इस फैक्ट्री को बेनकाब किया. 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनका कनेक्शन PFI से जुड़ रहा है. ये 2047 तक भारत को इस्लामी देश बनाने के गुप्त मिशन पर भी काम कर रहे थे. देखें वीडियो.
Bihar police exposed a terrorist group in Patna on Thursday. It is being told that their target was the rally of PM Modi which was held on 12th July. But just before the rally, these terrorists were exposed by the police, and 2 people were arrested. Watch this video.