प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आयोजित रैली में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लगाया था जिसे हमने रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में कर्नाटक मॉडल लागू करना चाहती है और संविधान बदलकर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती है.