PM Modi News: पीएम मोदी दो दिन के मिशन गुजरात पर हैं. थोड़ी देर पहले मां हीरा बा से मिले पीएम मोदी. करीब आधे घंटे तक वो मां के साथ रहे. आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज पीएम मोदी की मां हीरा बा सौ साल की हो गईं हैं. पीएम मोदी जब कार से उतरकर मां से मिलने पहुंचे तो उनके हाथ में एक थैला था. माना जा रहा है कि वो मां के लिए कोई तोहफा लेकर पहुंचे. आज हीरा बेन को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. उनके सौवें जन्मदिन को खास बनाते हुए गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर 'पूज्य हीरा मार्ग' रखा जाएगा.
PM Modi met with his mother at her residence in Gandhinagar. He celebrated her 100th birthday with her and also sought her blessings on this special occasion. Watch this video to know more.