दुमका के अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर अब सियासत गरमा गई है. विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर ने कहा है कि दुमका की घटना से मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है. राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1000 से ज़्यादा मामले हुए हैं. अब एक मुस्लिम अफसर भी सवालों के घेरे में है. राजीव ढौंडियाल के साथ देखिए रिपोर्ट.
Politics has now heated up regarding the Ankita Singh murder case of Dumka. The leaders of the opposition have started besieging the government. Former Jharkhand Chief Minister Raghubar has said that the Dumka incident has shamed humanity, society, and Jharkhand. There have been more than 1000 cases of tribal girls and women in the state. Now a Muslim officer is also under the scanner. Watch the report with Rajeev Dhoundiyal.