सोनिया-राहुल गांधी से पूछताछ के बाद अब हेराल्ड केस में ईडी ने ताबडतोड़ छापेमारी की है. ईडी ने 12 ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की है. इसमें दिल्ली में हेराल्ड हाउस की 4थी मंजिल पर की जा रही रेड शामिल है. ईडी के अधिकारी यहां सुबह 10 बजे दाखिल हुए. इसी मंजिल पर अकाउंट डिपार्टमेंट का दफ्तर है. इस बीच इस केस से जुड़े बाकी स्थानों पर भी नेशनल हेराल्ड केस मामले में ED सख्त नजर आ रही है और हर दस्तावेज को काफी ध्यान से खंगाल रही है. देखें ये वीडियो.
After questioning Sonia-Rahul Gandhi, now the ED has raided the Herald case. ED has raided 12 locations this morning. This includes the raid being carried out on the 4th floor of Herald House in Delhi. Watch this video to know more.