उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है. जिसे लेकर राजनीति हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज तक का खास कार्यक्रम 'बुलेट रिपोर्टर' का पड़ाव प्रतापगढ़ पहुंचा है. इससे पहले वाराणसी, सुल्तानपुर, आजमगढ़ और रायबरेली में सियासी मिजाज क्या है, ये इस कार्यक्रम के पुराने संस्करण में जान चुके हैं. प्रतापगढ़ सियासी दिग्गजों का गढ़ रह चुका है. प्रतापगढ़ की राजनीति समय के साथ बदलती रही है. कभी कांग्रेस के दबदबे वाले प्रतापगढ़ की जनता ने समय-समय पर सियासी रूख बदला. लेकिन, 1980 से रामपुर खास सीट से प्रमोद तिवारी 2013 तक नौ बार विधायक रह चुके हैं. अब प्रमोद तिवारी की बेटी उनकी सियासत को संभाल रही हैं. देखें वीडियो.
Rampur Khas assembly seat is a stronghold of the Congress party. Since the 1980s Pramod Tiwari had won from this seat, and become nine-time MLA. Now, Pramod's daughter Aradhana Misra is MLA after defeating Bharatiya Janta Party leader Nagesh Pratap Singh in 2017. In this special episode of Bullet Reporter, watch what is the political equation of Rampur Khas seat.