कुंभ के मौके पर संगम में डुबकी लगाकर अपनी आस्था को आयाम देते हैं लाखों करोड़ों श्रद्धालु, लेकिन यहां आकर उनका सामना होता है नागा साधुओं से. जिन्हें देखकर हर किसी के मन में कश्मकश होती है, सवाल उठते हैं. सवाल ये है कि दुनिया जिन्हें नागा बाबा कहती है, आखिर ये हैं कौन? इनकी दुनिया कैसी है? ये कहां रहते हैं? नागा साधुओं पर देखेें खास पेशकश.