श्रीलंका में जारी ताजा संकट का आज दूसरा दिन है. आज भी हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में जमे हुए हैं. देखें राष्ट्रपति भवन के अंदर से आई एक-एक तस्वीर कि कैसे प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में कल से जमे हुए हैं. इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों ने एक तहखाना भी देखा है. एक कमरे से से सीढीयां बेसमेंट में जाती दिखी हैं. जब राष्ट्रपति के आवास में घुसने की कोशिश की थी. किस कदर तब प्रदर्शनकारियों पर राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग की थी. साथ ही इस रिपोर्ट में आपको देख पाएंगे प्रधानमंत्री के घर के बाहर किस तरह संग्राम मचा था.
Gotabaya will resign from the presidency on July 13 while Ranil Wickremesingh stepped down as Sri Lanka's prime minister on Saturday, July 10. Meanwhile Thousands stormed the official residence of Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa on Saturday. Watch this video to know more.