भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस आने वाले हैं. इस दौरान 14 जुलाई को बास्तिल डे की परेड में वो मुख्य अतिथि होंगे और इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं का दल भी शामिल होगा और भारत से आए 4 राफेल विमान भी उड़ान भरेंगे. गौरव सावंत के साथ देखें वर्साय से स्पेशल बुलेटिन 'रणभूमि'.