श्रीलंका से जनविद्रोह की लगातार तस्वीरें आ रही हैं. किस तरह प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास पर कब्जा किया, किस तरह प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के घर में प्रदर्शनकारी घुस गए. देखें कुछ ऐसी तस्वीरें कि आखिर किस तरह प्रदर्शनकारी बाहर डटे हैं और उन पर सुरक्षा बल के जवान गोलियां दाग रहे हैं. दीवारों पर भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. न सिर्फ बैडरूम और स्विमिंग पूल बल्कि राष्ट्रपति के जिम में लोग वर्कआउट कर रहे हैं जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. देखें.
Sri Lanka Crisis: Protestors have been demanding the president's resignation over the dire economic situation in the country. The Speaker said that President Rajapaksa has agreed to resign on July 13. Watch this video to know more.