पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर राहुल गांधी ने मुहर लगा दी है. कांग्रेस के सीएम फेस के ऐलान के बाद चन्नी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. सबने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब का भविष्य एक योग्य और हकदार शख्स को दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में सबसे बड़ा दलित चेहरा हैं और पंजाब में दलितों का बड़ा वोट बैंक है. हालांकि, विपक्ष ने भी एक सुर में चन्नी के खिलाफ अपने आरोपों के मोर्चे को और मजबूत करना शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पार्टी ने एक रेत चोर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. देखें ये एपिसोड.