24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद किसानों ने फिर से दिल्ली मार्च का ऐलान किया. पंजाब से निकले किसानों का जत्था आज फिर 12 बजे दिल्ली कूच करेगा. हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर सख्त बैरिकेंडिग है. हरियाणा ने किसानों को सीमा के अंदर एंट्री पर रोक लगाई है. 6 दिसंबर को भी किसानों को रोक दिया गया था. देखें न्यूज बुलेटिन.