Sidhu Moose Wala News: पंजाब की सियासत को हिला देने वाले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ग्रुप का ये फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है. विभिन्न सूत्रों के जरिए आजतक को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले मूसेवाला पंजाब के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप की मदद करने की वजह से वो लारेंस गैंग के निशाने पर आ गए. मूसेवाला की हत्या के तार 8 अगस्त 2021 को मोहाली में यूथ अकाली लीडर विकी मिद्दुखेड़ा की हत्या से भी जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला का मर्डर कर विक्की की मौत का बदला लिया है. विक्की गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी थे. देखें खबरें फटाफट का ये एपिसोड.
Canada-based gangster Goldy Brar has claimed responsibility for Sidhu Moose Wala’s murder. The Punjabi singer was shot dead in Jawaharke village of Mansa district on Sunday, May 29. In a Facebook post, Goldy Brar, who is a close associate of gangster Lawrence Bishnoi, claimed responsibility for the attack on Sidhu Moose Wala. Watch this episode of top news.