Russia-Ukraine War: क्या 37 दिनों की यूक्रेन जंग से अब पुतिन तंग आ गए हैं? सारे संकेत तो यही मिल रहे हैं कि पुतिन ने जैसा सोचा था, जंग की हकीकत उससे काफी अलग निकली और पुतिन अब खुद पर ही झुंझला रहे हैं. यूक्रेन ऑपरेशन को लेकर रूस की सेना में ही अनबन की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सैनिक आदेश मानने से इनकार कर रहे हैं, रूस के सारे दावे अब तक फेल हुए हैं, और यूक्रेन में कब्जे या तख्तापलट का पुतिन का ख्वाब अब भी ख्वाब ही है
Russia-Ukraine War: Thirty Seven days after Vladimir Putin's invasion it is clear that a significant number of his servicemen are betraying the president. Watch this video to know more.