बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सेंगोल की चर्चा की. उन्होंने आगे कहा कि मैं बिल (महिला आरक्षण) का समर्थन करता हूं. लेकिन ये बिल पूरा नहीं है. ओबीसी आरक्षण होना चाहिए था. देखें वीडियो.
Speaking on the Women's Reservation Bill in the Lok Sabha on Wednesday, Congress leader Rahul Gandhi said that the Women's Reservation Bill is incomplete without OBC reservation. He started his speech by discussing Sengol. He further said that I support the bill (women's reservation). But this bill is not complete. There should have been OBC reservation. Watch video.