रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद से सीमा पर हालात तेजी के साथ बदल रहे हैं. यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है. भारी गोलीबारी जारी है. इसी बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने रूस का मिलिट्री प्लेन मार गिराया. हालांकि, जंगी जहाज ध्वस्त करने को लेकर रूस की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. साथ ही यूक्रेन का दावा है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को 60 रूसी सैनिकों को भी मारा है. राजधानी कीव पर रूसी हमले के बाद क्या घुटने टेक देगा यूक्रेन? देखें ये एपिसोड.
As Russia intensified its attack on Ukraine, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy appealed to Russia to sit down at the negotiating table. Zelinsky said the Russian invasion has killed 137 Ukrainian troops and civilians; hundreds more have been wounded. After the Russian attack on Kyiv, for how long will Ukraine be able to hold on to its capital city? Watch this episode.