Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन को लेकर दुनिया के देशों की जुबानें और तोपें दोस्त दुश्मन की पहचान करने लगी हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के अलगावादी असर वाले दो हिस्सों को अलग करके नए देश के तौर पर पहचान पेश कर दी है. पुतिन लगातार अड़े हुए हैं और यूक्रेन पर चोट के बाद यूएन से लेकर अमेरिका तक में हडकंप मच गया है. वहीं, अमेरिका ने नए हिस्से पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. अलग हए हिस्से में जश्न है तो रुसी सेना यहां अपने हिस्से से एंट्री कर चुकी है. यूएन में सभी देशों ने अपना पक्ष रखा है और भारत ने दो टूक कहा कि वो शांति से मसला सुलझाने के पक्ष में है. इसी पर देखिए ग्राउंड जीरो से आजतक की ये खास रिपोर्ट.
Russian President Vladimir Putin ordered the deployment of troops to two breakaway regions in eastern Ukraine after recognising them as independent on Monday. These actions of Russia are accelerating a crisis and could unleash a major war. Watch.