रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 23वां दिन है. लगातार यूक्रेन पर रूस की सेना का हमला जारी है. लवीव एयरपोर्ट लगातार तीन धमाकों से दहल गया. लवीव के मेयर का कहना है कि एयर स्ट्राइक में लवीव एयरपोर्ट की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस बीच खबर ये आई है कि कीव की एक रिहायशी बिल्डिंग पर हमले में वहां की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की भी मौत हो गई है. अभिनेत्री ओक्साना जिस बिल्डिंग में रहती थी वहां रूस ने रॉकेट ने हमला किया था। ओक्साना 67 साल की थीं. उन्हें यूक्रेन के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. देखें वीडियो.
Ukraine Russia War: Russian troops rained missiles at several Ukrainian cities causing alot of destruction and hundreds of civilian casualties. Watch this video to know more.