रूस और यूक्रेन के बीच जंग को काफी वक्त हो गया है. इस दौरान इस पूरी जंग में कई उतार चढाव देखने को मिले हैं. बता दें कि 2 महीने की जंग के बाद अब रूस मिलिट्री ऑपरेशन्स का दूसरा दौर शुरू करने वाला है. मारियुपोल का इलाका उसके नियंत्रण में आ चुका है और ये जंग पूरी तरह पूर्वी यूक्रेन में शिफ्ट हो चुकी है. रूस की योजना ये है कि नौ मई तक युद्ध को पूरा कर लिया जाए. इस बीच पुतिन का विस्फोटक प्लान ने भी सबको डराया हुआ है. देखें दस्तक का ये ख़ास एपिसोड.
Russia-Ukraine War: As the Russia-Ukraine war enters 58th day and almost 2 months have completed. Watch this video to know more.