रूसी राष्ट्रपति भवन यानी की क्रेमलिन की ओर से विद्रोहियों पर बड़ा बयान आया है. क्रेमलिन ने कहा है कि विद्रोहियों पर कार्रवाई नहीं होगी. क्योंकि वैगनर चीफ के खिलाफ केस बंद कर दिया गया है. वैगनर सैनिकों ने पुतिन के खिलाफ बगावत का बिगूल फूंका था. जिसके बाद से कठोर से भी कठोर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन अब खबर है कि बागियों पर कार्रवाई नहीं होगी.
A big statement has come on the rebels from the Russian Rashtrapati Bhavan i.e. Kremlin. The Kremlin has said that there will be no action against the rebels. Because the case against Wagner Chief has been closed.