यूक्रेन का बंदरगाह शहर मारियूपोल अब रूस के कब्जे में है. लेकिन वहां के हालात ऐसे हैं जिसकी कल्पना भर से रूह कांप जाती है. चारों ओर लाशें बिखरी पडी हैं, शहर का जर्रा-जर्रा तबाह हो चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने तो यहां तक कहा है कि वहां एक भी घर ऐसा नहीं जिनपर रूसी गोले दागे नहीं गए हों. यूक्रेन का मारियूपोल शहर मातम का दूसरा नाम बन गया है. जेलेंस्की रोज बोलते हैं और खुलकर बोलते हैं, लेकिन मामला बातों और बयानों से बहुत आगे बढ़ गया है. क्योंकि यूक्रेन झुकेगा नहीं, रूस रूकेगा नहीं, अमेरिका और यूरोप के देश हथियार भेंजेंगे, युद्ध की आग में घी डालेंगे, अंजाम क्या हो रहा है, ये बता रहा है मारियुपोल. देखें ये एपिसोड.
Russia said its troops had cleared the urban area of Mariupol and only a small contingent of Ukrainian fighters remained inside a steelworks in the besieged southern port on Saturday, as missile strikes hit Ukraine's capital Kyiv and other cities. Watch horrifying pictures from 'war field'.