रूस में फिलहाल बगावत का खतरा टल गया है. बागी वैनगर आर्मी पीछे हट गई है. रोस्तोव शहर से टैंक लौट गए है. रूसी राष्ट्रपति भवन यानी की क्रेमलिन की ओर से विद्रोहियों पर बड़ा बयान आया है. क्रेमलिन ने कहा है कि विद्रोहियों पर कार्रवाई नहीं होगी. क्योंकि वैगनर चीफ के खिलाफ केस बंद कर दिया गया है.