रूस-यूक्रेन जंग के बीच पुतिन का कोड-बी हैरान करने वाला है. इसमें बदला है, बम और बारूद हैं, बर्बरता और बस बर्बादी है. बूचा का नरसंहार इसी की बानगी है. कोड-बी को अमल कर पुतिन ने यूक्रेन को बताने की कोशिश की कि वो किस हद तक जा सकता है. पुतिन के कोड-बी पर दुनिया सन्न है. अमेरिका ने पुतिन को युद्ध अपराध का दोषी बताया और पुतिन पर केस चलाने की बात की. पुतिन के इस कोड-बी का अंजाम देख दुनिया सिहर उठी. राष्ट्रपति जेलेंस्की बूचा जाकर रूसी सैनिकों की हैवानियत देखी. सड़कों पर लाशों का अंबार देख वो बोल उठे कि ऐसी बर्बरता नाजियों ने भी नहीं की थी. देखें ये एपिसोड.
Amid horrifying and gruesome war between Russia and Ukraine, Putin's Code-B is astonishing. In this plan, there is revenge, bombs, and vandalism. The massacre of Bucha is the proof of it. By implementing Code-B, Putin tried to tell Ukraine to what extent it could go. The world is shocked at Putin's Code-B. Watch this episode.