रूस-यूक्रेन जंग को एक महीने का वक्त बीत चुका है और विश्वभर में रूस की घेराबंदी हो रही है. रूस को अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक कोशिशें हो रही हैं. लेकिन इन सबके बावजूद रूस रुक नहीं रहा है. रूस अब यूक्रेन के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है. जंग के 32वें दिन खारकीव में रूसी सेना ने न्यूक्लियर लैब पर रॉकेट दागे हैं.न जानें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा ये संघर्ष खत्म होगा, लेकिन जिस पैमाने पर यूक्रेन में तबाही का दौर चल रहा है, उससे तबाही का आंकलन करना भी मुश्किल हो रहा है.
It has been more than a month since Putin ordered an attack on Ukraine. Most of the cities of Ukraine have been totally destroyed included Capital Kyiv. Russian missiles hit Lviv city on Sunday. Watch the bulletin for more information.