पूरी दुनिया में भारत की आर्थिक, सामरिक और कूटनीतिक ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. इसके सबूत के तौर पर कानाडा का मामला, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ट्रूडो पर बयान और अमेरिका के राजदूत के PoK दौरे का मुद्दा भारत ने अमेरिका के साथ उठाया है. रणभूमि में देखें कैसे भारत की कूटनीतिक ताकत बढ़ रही है.
India's economic, strategic and diplomatic strength is continuously increasing all over the world. As proof of this, India has raised the issue of Canada's case, Russian President Vladimir Putin's statement on Trudeau and the US Ambassador's visit to PoK with America. See how India's diplomatic strength is increasing in the battlefield.