AIMIM नेता असदुद्दीन औवैसी पर हमले के मामले में नए खुलासा हुआ है. एफआईआर की कॉपी के मुताबिक सचिन ने मेरठ के रहने वाले एक शख्स आलिम से पिस्टल ली थी लेकिन उसे अपना इरादा नहीं बताया था. हथियार मुहैया कराने के मामले में पुलिस ने एक शक्स को हिरासत में लिया है. सचिन ओवैसी के भाषणों से नफरत करता था और उनका कत्ल करना चाहता था. उसने गोली भी कत्ल के इरादे से चलाई थी लेकिन सचिन के मुताबिक ओवैसी नीचे झुक गए सचिन के मुताबिक वो कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था. कई सभाओं में गया लेकिन भीड़ के कारण मर्डर नहीं कर पाया. मेरठ में भी वो ओवेसी की मीटिंग में गया लेकिन गोली नहीं चला पाया. इसके बाद पिलखुवा टोल पर हमला किया.
During police interrogation, the man accused of shooting at Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi's car on Thursday said that he shot with the "intention of killing". Watch this video to know what else he has said in his statement.