Sanjay Raut Arrested: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई जारी है. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने राउत के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वक्त हमेशा बदलता रहता है. जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका क्या होगा. अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी. मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा. देखें उद्धव ठाकरे ने क्या कुछ कहा.
ED is investigating Shivsena Leader Sanjay Raut. After which politics is going on. Uddhav Thackeray is targeting other parties on this. Udhav Thackeray has done a Press conference in which he slammed BJP very badly. Watch this video.