महाराष्ट्र के पुणे में भगवन शिव का एक प्राचीन मंदिर स्थित है. मान्यता है कि श्रद्धालु यहां आकर खुद को भूल जाते हैं. यहां एक ऐसा महालोक है, जिसमें पूजा के प्रसाद से लेकर पूजा के भाव तक, सबकुछ अद्भुत है. देखें भुलेश्वर महादेव की अद्भुत कहानी.