खबरों की माने तो आज शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले थे. माना जा रहा था कि एकनाथ शिंदे भी उनके साथ शपथ ले सकते थे जिसमें शिंदे नई सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते थे. लेकिन राज्यपाल के मिलने के बाद फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस की और पूरी बाजी पलट दी. फडणवीस में राज्यपाल से मिलने के बाज ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के नए सीएम होगें. इससे पहले शिंदे पुणे से मुंबई आए और सीधे देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे. जहां से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ राजभवन पहुंचे, जिसके बाद फडणवीस ने ये बड़ा ऐलान किया. देखें
According to media reports, it was said that Devendra Fadnavis will take oath as a Maharashtra's CM and Eknath Shinde will be the Deputy CM. For which Fadnavis and Shinde met Governor and after which, during a press conference Fadnavis announced that Eknath Shinde will be the CM of Maharashtra. Watch this video.