गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी अब भी गिरफ्तारी से दूर है लेकिन उस पर शिकंजा कसने के लिए कई एजेंसियां एक्शन में हैं. पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है तो दूसरी ओर GST की टीम ने नोएडा में श्रीकांत त्यागी की 15 दुकानों पर छापा मारा है. आधा दर्जन जीएसटी के अधिकारी अहम कागजात खंगाल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नोएडा के फेस 2 भंगेल मे श्रीकांत त्यागी ने मार्केट बना रखा है. इसी मार्केट से श्रीकांत त्यागी लाखों रुपए कमाता था. आजतक न्यूज रूम से देखिए ये स्पेशल कवरेज.
Abusive leader Shrikant Tyagi is still away from arrest but many agencies are in action to crack down on him. The police have kept a reward of 25 thousand and are conducting raids from place to place. On the other hand, the GST team has raided 15 shops of Shrikant Tyagi in Noida. Half a dozen GST officials are scrutinizing important papers. Watch this special coverage from AajTak Newsroom.