Maharashtra Political Crisis: अंकों के गणित में पिछड़ने के बाद शायद ये कोशिश है भावनाओं के ज्वार को अपने पक्ष में समेट लेने की क्योंकि सियासत अंकों का साथ भी तभी मिलता है जब जनभावना आपके साथ हो. कल शाम को फेसबुक लाइव में इस्तीफा ना देने का एलान करने के बाद अचानक देर शाम तस्वीर सामने आई. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा से बैग और सूटकेस कारों में रखे जाने लगे. तब तक खबर फैल चुकी थी कि उद्धव ठाकरे परिवार समेत अपने निजी घर मातोश्री शिफ्ट होने वाले हैं. थोड़े इंतजार के बाद ही रात करीब सवा नौ बजे पर दोनों हाथ जोड़े हुए उद्धव बाहर निकले और उनके समर्थन में समर्थकों की नारेबाजी शुरू हो गई. समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. उन पर फूल बरसा रहे थे. ये दिखाने की कोशिश हो रही थी कि उद्धव हारे नहीं हैं बल्कि वो असली विजेता हैं. देखें वीडियो.
Uddhav Thackeray moved out of CM residence on Wednesday night. With packed bags, Uddhav Thackeray shifted to Matoshree, his private residence. Watch this video to know more.