Russia-Ukraine War: रूस के सीधे निशाने पर कीव है. कीव पर कब्जे के मतलब है रूस के लिए जंग तकरीबन जीत लेना कीव में इस वक्त जबरदस्त तनाव है. पूरे शहर में कर्फ्यू लगा है और लोगों को घरों के भीतर रहने का आदेश है. बता दें कि यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच करीब 2 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. इस दौरान यूक्रेन ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच दावा किया है कि अब तक 4300 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन ने 146 टैंकों को भी तबाह करने का भी दावा किया है. रूस से जुड़ी हर बड़ी खबर और एक्सपर्ट्स की राय जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Russian forces have lost about 4,300 servicemen during their invasion of Ukraine, Deputy Defence Minister Hanna Malyar said on Sunday. Meanwhile many countries put restrictions over Russia. Watch video to know more.