जंग के 22वें दिन यूक्रेन के 3 शहरों पर रूस के भीषण हमले हुए हैं. कीव, खारकीव और मारियूपोल में आधी रात को मिसाइलें बरसी हैं. यूक्रेन का कहना है कि रूसी हमलों में उसके 100 से ज्यादा बच्चे मारे जा चुके हैं. यूक्रेन NATO देशों से लगातार अपील कर रहा है कि रूस के हवाई हमलों से बचाने के लिए उसके आसमान को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाए. अपनी इसी अपील को मजबूती देने के लिए यूक्रेन की सरकार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जंग के पूरे 21 दिनों का लेखाजोखा दिया गया है इसमें से कई तस्वीरें दहला देने वाली हैं. देखें वीडियो.