Russia-Ukraine War: खारकीव से लगातार भीषण जंग की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच यूक्रेन ने रूसी फाइटर जेट को भी मार गिराया है जिसके बाद से ही युद्ध की हलचल और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है. आसमान से गिरते रूसी विमान का मलबे की वीडियो भी सामने आई है. इस दौरान खबर ये भी है कि अबसे कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी भी यूक्रेन के राष्ट्रपति से फ़ोन पर बातचीत करेंगे. इस दौरान आज तक के वॉर रूम से जानें इस युद्ध से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर. देखें ये एपिसोड.
The Ukraine Presidential Chief of Staff advisor has claimed that Russia is using not more than 100 planes against Ukraine, 40 of which have been shot down. Watch this video to know more such updates of Ukraine.