आज देश के लिए अहम दिन है. संसद में ऐसा बजट पेश होने वाला है, जिससे कई उम्मीदें हैं. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण शुरू करेंगी, उससे पहले वो अपने सहयोगियों के साथ करीब एक घंटे बाद वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी. बजट पेश होने से पहले सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर कैबिनेट की बैठक भी होगी, जिसमें औपचारिक रूप से बजट पर मुहर लगेगी. ये बजट बेहद खास है क्योंकि आम आदमी को और उद्योग जगत को इससे राहत की काफी उम्मीदें हैं. सरकार बजट लाती है, मकसद होता है अगले साल देश और देशवासियों का जीवन कैसे चलेगा. हर वर्ष वित्त मंत्री अपने बजट में सरकार कहां खर्च करेगी और सरकार कहां से पैसा लाएगी, दोनों हिस्से बताती हैं. देखें ये एपिसोड.
Today is an important day for the country. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will announce Union Budget 2022 today, on February 1. It will be her fourth Budget after 2019, 2020, and 2021. Finance Minister Nirmala Sitharaman will start the budget speech at 11 am, before that she will reach the Finance Ministry with her colleagues after about an hour. Before the presentation of the budget, there will also be a cabinet meeting at 10:10 in the morning, in which the budget will be formally approved. Watch this episode.