लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. विपक्षी नेता ने कहा कि यह बिल भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का नया रूप है और वोट बैंक को संभालने के लिए लाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बिल का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के सार्वजनिक अधिकारों को छीनना और उनके नियंत्रण को कम करना है.