कश्मीर घाटी में एक बार फिर से आतंकियों का खूनी खेल शुरु हो गया है. आतंकी मासूमों को अपना निशाना बना रहे हैं और उनपर हमला कर रहे हैं. बीते 5 दिनों में 7 लोगों की हत्या आतंकियों ने कर दी है. कश्मीर में एक बार फिर से 90 के दशक वाला आतंकी साया मंडराने लगा है. आर्टिकल 370 के हटने के दो साल बाद आतंकियों की बौखलाहट अब सामने आ रही है. आतंकी अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. तो दूसरी ओर सुरक्षाबल लगातार घाटी से आतंकियों की सफाया कर रहे हैं. घाटी में बढ़ते दहशत को अफगानिस्तान के तालिबान राज से भी जोड़कर देखा जा रहा है. देखें वीडियो.