यूपी में अभी भेड़िया गया नहीं कि बाघ आ गया. बहराइच में बाकी बचे 2 आदमखोर भेड़िए की तलाश जारी है. इस बीच लखीमपुर खीरी में भी खौफ का माहौल है, जहां कैमरे में कैद बाघ ने लोगों के होश उड़ा दिए. वहीं डर के साए में सीतापुर भी है, जहां सियार ने आतंक मचा रखा है. देखें ये रिपोर्ट.