वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. हाईप्रेशर मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 का लक्ष्य़ दिया था. केन विलियम्सन और डेरेल मिचेल की जोरदार बल्लेबाजी से एक वक्त कीवि टीम ने मैच लड़ा दिया था, टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन दोनों टीमों के बीच फर्क बनकर उभरे शमी. देखें विशेष कवरेज.