इजरायल के हाथों मारे गए हमास चीफ याहया सिनवार को लेकर ये बड़ा खुलासा है. न्यूज वेबसाइट CNN ने बताया है कि गुरुवार को गाजा में मारे गए हमास चीफ याहया सिनवार की पहचान करने के लिए इजरायली सैनिकों ने उसकी उंगली का एक हिस्सा काट लिया. उस हिस्से को उन्होंने इजरायल भेजा.