यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण और भाव, तरीके और तेवर साफ संकेत दे रहे हैं कि चुनावी युद्ध का आगाज तो हो चुका है. दिल्ली में वो संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में पीएम मोदी से मिलने आए तो 2027 के लिए 80 Vs 20 की जंग का ऐलान भी कर गए. देखें ये स्पेशल शो.